ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पूरे विश्व ने भारत की ताकत को जाना है- लक्ष्मण आचार्य -राज्यपाल,असम
असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने एमएसएमई दिवस पर कहा कि देश की विकास यात्रा में उद्यमी और ऑपरेशन सिंदूर जैसी पहल भारत की असली ताकत हैं।
असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने वाराणसी में आयोजित एमएसएमई दिवस संगोष्ठी में कहा कि देश के विकास की रफ्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेज हुई है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका देश के उद्यमियों की है। उन्होंने कहा कि कल-कारखानों में निर्मित उत्पाद न केवल अर्थव्यवस्था को गति दे रहे हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी अहम योगदान दे रहे हैं।
राज्यपाल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन के माध्यम से पूरे विश्व ने भारत की शक्ति और प्रभाव को पहचाना है। यही राष्ट्र की सच्ची ताकत है — जब देश का नागरिक, उद्योग और सरकार एक साथ मिलकर कार्य करें।