Aligarh News: बिना नक्शा बने होटल एवं मैरिज होम को एडीए ने किया सील, 1 जनवरी को उद्घाटन की चल रही थीं तैयारी

अलीगढ़ में 30 दिसंबर को लोधा थाना क्षेत्र के जतनपुर चिकावटी में एडीए की टीम ने बहुमंजिला होटल के निर्माण को सील कर दिया। नए वर्ष के उपलक्ष्य में इस होटल का 1 जनवरी को उद्घाटन होना था, जिसकी तैयारी चल रही थी।

Aligarh News: बिना नक्शा बने होटल एवं मैरिज होम को एडीए ने किया सील, 1 जनवरी को उद्घाटन की चल रही थीं तैयारी

अलीगढ़ में 30 दिसंबर को लोधा थाना क्षेत्र के जतनपुर चिकावटी में एडीए की टीम ने बहुमंजिला होटल के निर्माण को सील कर दिया। नए वर्ष के उपलक्ष्य में इस होटल का 1 जनवरी को उद्घाटन होना था, जिसकी तैयारी चल रही थी।

उद्घाटन से दो दिन पहले एडीए ने अलीगढ़ में लोधा थाना क्षेत्र के जतनपुर चिकावटी में एडीए की टीम ने बहुमंजिला होटल इंद्रप्रस्थ होटल एंड रेजीडेंसी के निर्माण को सील कर दिया। एडीए के अधिकारियों ने नोटिस भी जारी किया, मगर होटल स्वामी द्वारा नक्शा पास नहीं कराया।

अलीगढ़ में 30 दिसंबर को लोधा थाना क्षेत्र के जतनपुर चिकावटी में एडीए की टीम ने बहुमंजिला होटल के निर्माण को सील कर दिया। नए वर्ष के उपलक्ष्य में इस होटल का 1 जनवरी को उद्घाटन होना था, जिसकी तैयारी चल रही थी। इससे पहले ही एडीए के अफसरों ने भारी पुलिसबल की मौजूदगी में इंद्रप्रस्थ होटल एंड रेजीडेंसी को सील कर दिया। अधिकारियों ने होटल के साथ ही इसके पिछले हिस्से में करीब पांच हजार वर्ग मीटर में विकसित अवैध मैरिज होम को भी सील कर दिया।