संस्था के 76वें स्थापना दिवस पर बैज और स्कार्फ से किया स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से समत्व भवन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स पदाधिकारियों और राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त सदस्यों ने स्थापना दिवस पर भेंट की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आज समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय के पदाधिकारी, अधिकारी एवं राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त स्काउट एवं गाइड ने भेंट की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त, पूर्व मंत्री श्री पारस जैन ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का स्कार्फ पहनाया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव को स्थापना दिवस का बैज लगाकर स्वागत किया गया। साथ ही स्थापना दिवस का स्वनिर्मित ग्रीटिंग कार्ड भी भेंट किया गया। भेंट के दौरान राज्य आयुक्त श्री राजीव जैन और राज्य सचिव श्री राजेश मिश्रा भी उपस्थित थे।