हांगकांग ओपन बैडमिंटन: लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में
हांगकांग ओपन बैडमिंटन में भारत के लक्ष्य सेन ने आयुष शेट्टी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने भी पुरुष युगल वर्ग में सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सेन ने अपने ही हमवतन खिलाड़ी आयुष शेट्टी को कड़े संघर्ष में 21-16, 17-21, 21-13 से हराया। यह मुकाबला तीन गेम तक चला जिसमें दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने कोर्ट पर बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन अनुभवी लक्ष्य सेन ने निर्णायक गेम में बाजी मार ली।
वहीं, पुरुष युगल वर्ग में भारत की नंबर-1 जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया। इस जोड़ी ने मलेशिया के आरिफ जुनैदी और रॉय याप को 21-14, 20-22, 21-16 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। अब सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग की भिड़ंत चीनी ताइपे के चेन चेंग कुआन और लिन बिंग-वेई से होगी।