लखनऊ के काकोरी में बस दुर्घटना, 5 की मौत और 10 से ज्यादा घायल
लखनऊ जिले के काकोरी क्षेत्र में कल शाम एक रोडवेज बस पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के काकोरी इलाके में कल देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, हारदोई से आ रही रोडवेज बस अचानक नियंत्रण खो बैठी और पहले एक पानी के टैंकर से टकराई, जिसके बाद करीब 20 फुट गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने बताया कि उस समय सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था और सड़क पर पानी का छिड़काव किया जा रहा था।
लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र सिंह सेंगर ने पुष्टि की कि हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और अधिकारियों को प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।