Moradabad: मुरादाबाद में गला रेतकर पत्नी की हत्या, पति घर से फरार, घटनास्थल का नजारा देख पुलिस भी हैरान
मुरादाबाद के कटघर में महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। घटना के बाद पति फरार बताया जा रहा है।

मुरादाबाद के कटघर में महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। घटना के बाद पति फरार बताया जा रहा है। मूंढापांडे निवासी रेशम की शादी करीब चार साल पहले मिलक मनकरा निवासी नरेशपाल सैनी के साथ हुई थी।
उनके दो बच्चे हैं। नरेशपाल पेट्रोल पंप पर नौकरी करता है। वह छह माह से सूरजनगर में किराये पर रह रहा है। रेशम के भाई जगपाल ने बताया कि नरेशपाल आए दिन बहन से मारपीट करता था। शुक्रवार रात दोनों के बीच विवाद हुआ।
इसके बाद आरोपी नरेशपाल ने धारदार चीज से गला काटकर रेशम की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। जगपाल ने बताया कि सुबह करीब चार बजे पड़ोसी ने फोन कर हत्या की जानकारी दी।