NIA Raids: एनआईए ने ‘ऑपरेशन ध्वस्त’ के तहत 324 जगहों पर की रेड, लॉरेंस बिश्नोई और दीपक तीतर समेत इन गैंगस्टर का भी आया है नाम
NIA Raids: एनआईए ने आतंकवादियों, नशीले पदार्थों के तस्करों और माफियाओं के बीच गठजोड़ से जुड़े मामलों में बुधवार (17 मई) को बड़ी कार्रवाई की. एनआईए ने पंजाब और हरियाणा पुलिस के साथ 324 ठिकानों पर रेड की. एनआईए ने बताया कि ऑपरेशन ध्वस्त के तहत हमने पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में ये रेड की है. इस दौरान टीम ने 60 मोबाइल फोन, 5 डीवीआर, 20 सिम कार्ड, एक हार्ड डिस्क, एक पेन ड्राइव, एक डोंगल, एक वाईफाई राउटर, एक डिजिटल घड़ी, एक पिस्टल सहित गोला बारूद (जिंदा और इस्तेमाल किए गए कारतूस दोनों) जब्त किए हैं. इसके अलावा दो मेमोरी कार्ड, 75 दस्तावेज और 39 लाख 60 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. एनआईए ने कहा कि छापेमारी का उद्देशय अर्श ढल्ला, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, छेनू पहलवान, दीपक तीतर और आशीष चौधरी सहित कई लोगों का नेक्सस तोड़ना था. क्या मामला है?न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एनआईए ने पिछले साल अगस्त में तीन मामले दर्ज किए थे, जिनमें आरोप लगाया गया था कि आतंकवादी संगठन और विदेश में मौजूद उनके समर्थक लक्षित हत्याओं और हिंसक आपराधिक कृत्यों को अंजाम देने के लिए भारत के उत्तरी राज्यों में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों के सदस्यों के रूप में काम कर रहे हैं. क्या सामने आया?एनआईए ने बताया कि यह भी सामने आया था कि आतंकवादियों, नशीले पदार्थों के तस्करों और माफियाओं का नेटवर्क अवैध हथियारों, गोला-बारूद का निर्माण और आपूर्ति करने वाले एक व्यापक अंतरराज्यीय गिरोह के माध्यम से सीमा पार हथियारों, विस्फोटकों और आईईडी सहित अन्य आतंकवादी साजोसामान की तस्करी में सक्रिय है. अधिकारियों के अनुसार, एनआईए गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत विभिन्न आपराधिक गिरोहों के 19 सदस्यों, दो हथियार आपूर्तिकर्ताओं और नेटवर्क से जुड़े एक फाइनेंसर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. ये भी पढ़ें- NIA Action In Kerala: आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या के मामले में NIA का एक्शन, पीएफआई के सदस्य को किया गिरफ्तार
                                NIA Raids: एनआईए ने आतंकवादियों, नशीले पदार्थों के तस्करों और माफियाओं के बीच गठजोड़ से जुड़े मामलों में बुधवार (17 मई) को बड़ी कार्रवाई की. एनआईए ने पंजाब और हरियाणा पुलिस के साथ 324 ठिकानों पर रेड की. एनआईए ने बताया कि ऑपरेशन ध्वस्त के तहत हमने पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में ये रेड की है.
इस दौरान टीम ने 60 मोबाइल फोन, 5 डीवीआर, 20 सिम कार्ड, एक हार्ड डिस्क, एक पेन ड्राइव, एक डोंगल, एक वाईफाई राउटर, एक डिजिटल घड़ी, एक पिस्टल सहित गोला बारूद (जिंदा और इस्तेमाल किए गए कारतूस दोनों) जब्त किए हैं. इसके अलावा दो मेमोरी कार्ड, 75 दस्तावेज और 39 लाख 60 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. एनआईए ने कहा कि छापेमारी का उद्देशय अर्श ढल्ला, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, छेनू पहलवान, दीपक तीतर और आशीष चौधरी सहित कई लोगों का नेक्सस तोड़ना था.
क्या मामला है?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एनआईए ने पिछले साल अगस्त में तीन मामले दर्ज किए थे, जिनमें आरोप लगाया गया था कि आतंकवादी संगठन और विदेश में मौजूद उनके समर्थक लक्षित हत्याओं और हिंसक आपराधिक कृत्यों को अंजाम देने के लिए भारत के उत्तरी राज्यों में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों के सदस्यों के रूप में काम कर रहे हैं. 
क्या सामने आया?
एनआईए ने बताया कि यह भी सामने आया था कि आतंकवादियों, नशीले पदार्थों के तस्करों और माफियाओं का नेटवर्क अवैध हथियारों, गोला-बारूद का निर्माण और आपूर्ति करने वाले एक व्यापक अंतरराज्यीय गिरोह के माध्यम से सीमा पार हथियारों, विस्फोटकों और आईईडी सहित अन्य आतंकवादी साजोसामान की तस्करी में सक्रिय है. अधिकारियों के अनुसार, एनआईए गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत विभिन्न आपराधिक गिरोहों के 19 सदस्यों, दो हथियार आपूर्तिकर्ताओं और नेटवर्क से जुड़े एक फाइनेंसर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. 
ये भी पढ़ें- NIA Action In Kerala: आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या के मामले में NIA का एक्शन, पीएफआई के सदस्य को किया गिरफ्तार