Sanak Song: बादशाह की अक्ल आई ठिकाने, 'भोलेनाथ विवाद' पर मांगी माफी
सिंगर-रैपर Badshah के गानों में वेस्टर्न म्यूजिक का तड़का होता है, यही वजह है कि बादशाह के गाने रिलीज होते ही म्यूजिक लवर्स के पसंदीदा बन जाते हैं। बादशाह का 'Sanak Song' भी रिलीज होते ही हिट हो गया था।