Sonipat News: 40 इलेक्ट्रिक स्कूटी देने के नाम पर व्यापारी से 22.80 लाख की ठगी

कुंडली की कंपनी पर पश्चिमी बंगाल के व्यापारी से 22.80 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि 40 इलेक्ट्रिक स्कूटी बेचने के नाम पर घटना को अंजाम दिया गया। कुंडली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Sonipat News: 40 इलेक्ट्रिक स्कूटी देने के नाम पर व्यापारी से 22.80 लाख की ठगी

राई (सोनीपत)। कुंडली की कंपनी पर पश्चिमी बंगाल के व्यापारी से 22.80 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि 40 इलेक्ट्रिक स्कूटी बेचने के नाम पर घटना को अंजाम दिया गया। कुंडली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पश्चिमी बंगाल के दुर्गापुर निवासी रवि अग्रवाल ने कुंडली थान पुलिस को बताया कि उनका दुर्गापुर में बालाजी इलेक्ट्रिक स्कूटी के नाम से शोरूम है। उनका परिचय 10 अक्तूबर, 2023 को सोशल मीडिया के माध्यम से फैक्टरी निदेशक सत्य पाणिग्रही से हुआ था। उसने कहा कि उनकी कुंडली में स्कूटी बनाने की फैक्टरी है। उन्होंने विश्वास कर उनकी फैक्टरी से कंपनी से 40 स्कूटी खरीदने का सौदा कर लिया। इसकी एवज में उन्होंने 22.80 लाख रुपये भी भेज दिए। उन्हें बताया गया कि उनकी 40 स्कूटी कुंडली की फैक्टरी से भेज दी गई है। जब उन्हें स्कूटी नहीं मिली तो उन्होंने उनसे संपर्क किया। उन्हें बहकाया जाता रहा। बाद में उन्हें पता लगा कि उनके साथ ठगी की गई है।