सबकी सेवा का माध्यम है अन्नकूट महोत्सव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में शनि लोक के निर्माण के लिए 140 करोड़ रुपए की मंजूरी दी। अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

सबकी सेवा का माध्यम है अन्नकूट महोत्सव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

उज्जैन में शनि लोक के निर्माण के लिए 140 करोड़ रुपए मंजूर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार की शाम मुख्यमंत्री निवास से उज्जैन में आयोजित 9वें अन्नकूट महोत्सव एवं संध्या भजन कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों और परम्पराओं के संरक्षण और विकास के लिए प्राण-प्रण से संकल्पित होकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अन्नकूट महोत्सव श्रृद्धा और भक्ति के परम अवसर के साथ पुण्य अर्जन का अवसर भी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि परमात्मा ने समाज और नर नारायण की सेवा का सबको समान अवसर दिया है, इसलिए हर किसी को इस दिशा में आगे आना चाहिए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में चहुंओर तेजी से विकास के काम चल रहे हैं। विकास में हम सबका सहयोग लेंगे। साधु-संतों के आशीर्वाद से हमें प्रदेश की जनता की सेवा करने की असीम ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी लोकतांत्रिक परम्पराओं का पालन करते हुए कर्म और आत्मबल से राजधर्म के सभी दायित्वों का निर्वहन कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी को अन्नकूट महोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आने वाली गीता जयंती पर प्रदेश में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गीता जयंती पर उज्जैन के दशहरा मैदान में एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जहां-जहां चरण पड़े, उन स्थानों को हमारी सरकार तीर्थस्थलों के रूप में विकसित कर रही है। श्री राम वन गमन पथ के निर्माण के लिए चित्रकूट, ओरछा और अन्य संबंधित स्थानों में भी तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

उज्जैन में शनि मंदिर परिसर में शनि लोक के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा 140 करोड़ रुपए मंजूर करने पर सभी शनि भक्तों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उपस्थित जनसमुदाय ने अपने-अपने मोबाइल का टार्च ऑन कर रौशनी दिखाकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार जताया।

इस अवसर पर स्वामीनारायण आश्रम के पीठाधीश्वर श्री आनंद जीवन दान स्वामी जी, संत श्री श्याम बाबा राधे राधे बाबा, शनि मंदिर के मुख्य पुजारी श्री शैलेन्द्र त्रिवेदी, गंगेडी हनुमान आश्रम के संत श्री धर्मेन्द्र दास जी महाराज, भुवनेश्वरी माताजी के पुजारी श्री संजय गुरूजी, नगर निगम की अध्यक्षा दीदी श्रीमती कलावती यादव, शनि मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री वीरेंद्र आंजना सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।