अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू, अब तक 2.52 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू हो गई है। अब तक 2.52 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। छड़ी मुबारक का पूजन और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यात्रा जारी है।

अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू, अब तक 2.52 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

खराब मौसम के चलते एक दिन के लिए रुकी अमरनाथ यात्रा शुक्रवार को फिर शुरू हो गई। जम्मू से 7,908 श्रद्धालुओं का जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुआ। अब तक करीब 2.52 लाख श्रद्धालु पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
शुक्रवार सुबह 3:30 बजे 92 वाहनों में 2,879 श्रद्धालु बालटाल और सुबह 4:25 बजे 169 वाहनों में 5,029 यात्री नुनवान (पहलगाम) कैंप के लिए रवाना हुए।

इससे पहले 10 जुलाई को पहलगाम में छड़ी मुबारक का पारंपरिक भूमि पूजन हुआ, जिसका नेतृत्व महंत स्वामी दीपेंद्र गिरि ने किया। छड़ी मुबारक को श्रीनगर के दशनामी अखाड़ा भवन से लाकर गौरी शंकर मंदिर में पूजन किया गया और फिर वापस अखाड़े में स्थापित किया गया।

इस साल यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। सेना, BSF, CRPF, SSB और स्थानीय पुलिस के अलावा CAPF की 180 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं।

अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई को शुरू हुई थी और 9 अगस्त को समाप्त होगी। यह यात्रा कुल 38 दिनों तक चलेगी, जो 3888 मीटर ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा तक जाती है, जहां भगवान शिव का प्राकृतिक हिमलिंग स्थापित होता है। यह हिम शिवलिंग चंद्रमा की कलाओं के अनुसार घटता-बढ़ता है, जिसे शिव की दिव्यता का प्रतीक माना जाता है।