केवल पाकिस्‍तान कब्‍जे वाले कश्‍मीर के मुद्दे पर बातचीत करेगा भारतः रणधीर जायसवाल

विदेश मंत्रालय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर भारत का रुख स्पष्ट है और पाकिस्तान को अवैध कब्जा छोड़े बिना समाधान संभव नहीं।

केवल पाकिस्‍तान कब्‍जे वाले कश्‍मीर के मुद्दे पर बातचीत करेगा भारतः रणधीर जायसवाल

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से जुड़े किसी भी मुद्दे पर भारत का  रुख लंबे समय से कायम है। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय रूप से सुलझाना होगा।

नई दिल्ली में संवाददाता सम्‍मेलन में एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस मामले पर भारत की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है।

उन्‍होंने कहा कि लंबित मुद्दा पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है।