जबलपुर- केन्द्रीय दल ने किया जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

जबलपुर समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा के लिए केंद्रीय दल जबलपुर पहुंचा। 849 गांवों में 145,348 लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने वाली इस योजना पर 1098.57 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

जबलपुर- केन्द्रीय दल ने किया जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

जबलपुर समूह जल प्रदाय योजना का जायजा लेने के लिए केन्‍द्रीय दल जबलपुर पहुंचे। दल में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव एवं सेंट्रल नोडल अधिकारी जल जीवन मिशन वृंदामनोहर देसाई और जल जीवन मिशन से ही राष्‍ट्रीय जलतज्ञ के तकनीकी अधिकारी सुरेश चंद्रन शामिल थे। केन्‍द्रीय दल द्वारा कलेक्‍टर सभागार में बैठक कर जबलपुर समूह जल प्रदाय योजना के क्रियान्‍वयन की समीक्षा की।  

बैठक में कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने जल जीवन मिशन के क्रियान्‍वयन के संबंध में जानकारी दी तथा जल निगम के जीएम संजय वाधवा ने जबलपुर मल्‍टी विलेज स्‍कीम अंतर्गत जबलपुर समूह जल प्रदाय योजना के क्रियान्‍वयन को प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से बताया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि इस योजना अंतर्गत 1098.57 करोड़ की लागत से 849 गांवों में 1 लाख 45 हजार 348 लोगों को पेयजल सुनिश्चित किया जायेगा। पेयजल सुनिश्चित का कार्य आफकॉर्न इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर लिमिटेड मुम्‍बई के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है।

कार्य की निगरानी जल निगम तथा अनुश्रवण समिति कर रही है। उन्‍होंने कहा कि 9 मार्च 2026 तक कार्य पूर्ण हो जायेगा, जिससे सभी लक्षित परिवारों को शुद्ध पेयजल सुनिश्चित किया जायेगा। इसके लिए इंटेकवेल के साथ पम्‍प हाउस, जल शुद्धीकरण संयत्र, ओव्‍हर हेड टेंक, पाईप लाईन बिछाने का कार्य तथा सड़क सुधार आदि के कार्य तेजी से चल रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि वन, रेल्‍वे, एनएचएआई, एमपीआरआरडीसी और एमपीआआडीए जैसे विभागों से कुछ तकनीकी स्‍वीकृतियां राज्‍य स्‍तर जैसे ही मिलते हैं कार्य की गति बढेगी। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक गहलोत, कार्यपालन यंत्री लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी, थर्ड पार्टी इंस्‍पेक्‍शन एजेंसी की टीम लीडर उपस्थित रहे। केन्‍द्रीय दल द्वारा जबलपुर जिले में जबलपुर समूह जल प्रदाय योजना, मंडला जिले में हलोन समूह जल प्रदाय योजना एवं डिंडोरी जिले की जल प्रदाय योजनाओं का निरीक्षण किया जायेगा।