शहीदों को नमन, स्वदेशी का संकल्प – काकोरी शताब्दी समारोह में सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने काकोरी एक्शन शताब्दी समापन पर बलिदानियों को नमन किया और हर घर तिरंगा फहराने व स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया।

शहीदों को नमन, स्वदेशी का संकल्प – काकोरी शताब्दी समारोह में सीएम योगी

काकोरी एक्शन शताब्दी समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि 15 अगस्त पर हर घर पर तिरंगा फहराना हमारा दायित्व है। उन्होंने महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन को आगे बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें स्वदेशी अपनाकर राष्ट्र को सशक्त बनाना है। सीएम योगी ने मेरठ, झांसी, गोरखपुर और लखनऊ जैसे शहरों में क्रांति की अलख जगाने वाले वीरों को याद किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार शहीद स्मारकों के संरक्षण के लिए सतत कार्य कर रही है। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने सभी से राष्ट्रभक्ति को दिल में बसाने और बलिदानियों को याद रखने का आग्रह किया।