पुरी में भगदड़ से मची अफरा-तफरी, तीन श्रद्धालुओं की मौत

पुरी में भगवान जगन्नाथ दर्शन के दौरान भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की मौत, ओडिशा सरकार ने जांच के आदेश दिए और मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की।

पुरी में भगदड़ से मची अफरा-तफरी, तीन श्रद्धालुओं की मौत

ओडिशा के पुरी स्थित गुंडिचा मंदिर के पास आज सुबह भगदड़ मचने से तीन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस नाकाम रही, जिससे यह हादसा हुआ।

राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

घटना के बाद प्रशासन ने पुरी के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को उनके पदों से हटा दिया है तथा पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।