योगी सरकार की पहल: रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए रोडवेज में निशुल्क यात्रा

"रक्षाबंधन पर यूपी सरकार की निशुल्क बस सेवा से महिलाओं को मिली बड़ी राहत, महोबा में भारी उत्साह।"

योगी सरकार की पहल: रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए रोडवेज में निशुल्क यात्रा

रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 8 से 10 अगस्त तक महिलाओं को रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की गई, जिसका महोबा जिले में उत्साहपूर्वक लाभ उठाया गया। बस स्टेशन पर जैसे ही कोई बस पहुंचती, महिला यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती और कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह भर जाती। महिलाओं का कहना है कि इस योजना से भाइयों तक पहुंचना आसान हो गया और यात्रा खर्च बचाकर वे राखी, मिठाई व उपहार खरीद पा रही हैं।

महोबा डिपो के एआरएम डी.के. चौबे ने बताया कि यूपी और एमपी के विभिन्न रूटों पर कुल 90 बसें संचालित की जा रही हैं। मुस्लिम महिलाओं ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता की मिसाल बताया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह पहल बहनों के प्रति सम्मान और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बनकर सामने आई है।