मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘पेडल टू प्लांट – नया भारत, हरा भारत’ अभियान को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवास स्थित समत्व भवन से लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘पेडल टू प्लांट – नया भारत, हरा भारत’ अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अंजना यादव को हरी झंडी दिखाकर यात्रा पर रवाना किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘पेडल टू प्लांट – नया भारत, हरा भारत’ अभियान को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज अपने निवास स्थित समत्व भवन से एक प्रेरणादायक पर्यावरणीय पहल की शुरुआत की। उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित विशेष अभियान ‘पेडल टू प्लांट – नया भारत, हरा भारत’ के अंतर्गत यात्रा पर निकल रही प्रदेश की बेटी और प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अंजना यादव को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अंजना यादव के उत्साह, समर्पण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य देश और समाज को एक हरित और स्वच्छ भविष्य की ओर अग्रसर करना है। उन्होंने बताया कि ‘पेडल टू प्लांट’ का संदेश न केवल वृक्षारोपण तक सीमित है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण, जलवायु संतुलन और हर व्यक्ति की हरित जिम्मेदारी को भी रेखांकित करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जब पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संकट की चुनौतियों से जूझ रही है, ऐसे में भारत की बेटियाँ इस दिशा में नेतृत्व कर रही हैं, यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार राज्य में वृक्षारोपण और हरित विकास को जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती जैसे ऐतिहासिक अवसर पर यह अभियान राष्ट्र एकता, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक जिम्मेदारी की भावना को सशक्त बनाता है।

उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़ें और अपने जीवन में हर साल कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएँ। उन्होंने कहा, “हर पेड़ हमारी धरती की सांस है, और हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह प्रकृति की रक्षा के लिए आगे आए।”

अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अंजना यादव, जो इस अभियान का नेतृत्व कर रही हैं, मध्य प्रदेश की ऐसी युवा बेटी हैं जिन्होंने पर्वतारोहण में कई अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। अब वे साइकिल यात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण का संदेश फैलाएँगी। उनका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं को हरित भारत के निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि “अंजना जैसी बेटियाँ हमारी प्रेरणा हैं। वे दिखाती हैं कि जब कोई लक्ष्य समाज और देश के हित में होता है, तो उसे प्राप्त करने की शक्ति स्वयं प्रकृति देती है।” उन्होंने उम्मीद जताई कि यह यात्रा ‘नया भारत, हरा भारत’ के संकल्प को सशक्त बनाएगी और लोगों के मन में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना को गहराई तक पहुँचाएगी।

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने अंजना यादव के अभियान के प्रति उत्साह व्यक्त किया और मुख्यमंत्री डॉ. यादव की पहल की सराहना की। समत्व भवन परिसर में आयोजित इस आयोजन का वातावरण हरियाली और प्रेरणा से सराबोर था।

मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि यह अभियान केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि हर नागरिक के भीतर पर्यावरण चेतना की नई यात्रा की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने हिस्से का एक पेड़ लगाए, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए यह धरती और भी सुंदर और जीवनदायी बन सकती है।