बिहार विधानसभा चुनाव 2025: राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा चरण पटना में शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत पटना में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू हुआ। विशेषज्ञों ने नामांकन, व्यय अनुश्रवण और मतदान प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा चरण पटना में शुरू

पटना, बिहार। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को और सशक्त बनाने के लिए राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (SLMTs) का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पटना के विभागीय सभागार में शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार, श्री विनोद सिंह गुंजियाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के पहले दिन (गुरुवार) प्रतिभागियों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों ने गहन जानकारी दी। दिन की शुरुआत पंजीकरण के साथ हुई और इसके बाद सत्रों का क्रम प्रारंभ हुआ।

नामांकन और उम्मीदवारों से जुड़े नियम

प्रारंभिक सत्र में श्री अशोक प्रियदर्शी (एनएलएमटी) ने प्रतिभागियों को प्रत्याशी की पात्रता-अपात्रता, नामांकन प्रक्रिया, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले अभ्यर्थियों से संबंधित नियम, नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन की विस्तृत जानकारी दी।

भेद्यता मानचित्रण और जिला योजना

इसके बाद श्रीमती निवेदिता सिन्हा (एनएलएमटी) ने भेद्यता मानचित्रण (Vulnerability Mapping) और जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना (DEMP) पर सत्र लिया। उन्होंने मतदान दलों की नियुक्ति, मतदान सामग्री की उपलब्धता, पोलिंग स्टेशन प्रबंधन और निर्वाचक सूची से जुड़े व्यावहारिक पहलुओं पर प्रकाश डाला।

डाक मतपत्र और व्यय अनुश्रवण

दूसरे सत्र में श्री अशोक प्रियदर्शी ने डाक मतपत्र (Postal Ballot) की प्रक्रिया को स्पष्ट किया। इसके बाद श्री मनोज कुमार सिंह (एनएलएमटी) ने निर्वाचन व्यय अनुश्रवण (Expenditure Monitoring) से संबंधित नियमों और उनके क्रियान्वयन की बारीकियों पर विस्तृत जानकारी दी।

निष्पक्ष चुनाव पर जोर

इस अवसर पर श्री प्रशांत कुमार सीएच (अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) और श्री रत्नांबर निलय (उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में दिए गए सभी विषयों का गहन अध्ययन और उनका व्यावहारिक क्रियान्वयन आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।