IMDb: पॉपुलर स्टार की लिस्ट में SRK ने किया टॉप, आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण तक, किस स्टार को कौन सी मिली पोजिशन? जानिए यहां
IMDb Top Indian Star List: IMDb की इस साल की टॉप इंडियन स्टार की लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट में जिस एक्टर ने नंबर की पोजिशन हासिल की है वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने किया है. इस लिस्ट के मुताबिक किंग खान इस साल के टॉप इंडियन एक्टर बन गए हैं. इस साल के टॉप स्टार बने शाहरुख खानशाहरुख खान ने इस साल 2 सबसे बड़ी फिल्में जवान और पठान दी हैं. इन दोनों फिल्मों ने ही बॉक्स ऑफिस गर्दा उड़ा था. फिल्म को दर्शकों की तरफ से भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म ने कई रिकोर्ड तोड़े और अब किंग खान को इसका फायदा भी मिल गया है. शाहरुख खान इस साल के टॉप एक्टर बन गए हैं. शाहरुख की दोनों फिल्मों ने ही 1 हजार करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, अब शाहरुख खान एक और बड़ी फिल्म डंकी भी जल्द रिलीज होने वाली है. Our special announcement is here! ????????Shining the spotlight on the Most Popular Indian Stars of 2023 who kept us entertained this year???? a thread ????@iamsrk : pic.twitter.com/EQjsFNNPAs — IMDb India (@IMDb_in) November 22, 2023 दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट ने बनाई टॉप 3 में जगहइस लिस्ट में शाहरुख खान जहां 1 नंबर पर हैं तो वहीं, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट ने भी टॉप 3 में अपनी जगह बनाई है. इस लिस्ट में आलिया भट्ट नंबर 2 हैं . एक्ट्रेस ने इस साल दो फिल्में की, जिसमें एक करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी थी. तो वहीं एक्ट्रेस हॉलीवुड की हार्ट ऑफ स्टोन में भी नजर आईं थी. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण ने तीसरा स्थान हासिल किया है. वे फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ नजर आईं थी. वहीं, जवान एक्ट्रेस नयनतारा ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. यह है टॉप 10 स्टार की पूरी लिस्ट : 1. शाहरुख खान2. आलिया भट्ट3. दीपिका पादुकोण4. वामिका गब्बी5. नयनतारा6. तमन्ना भाटिया7. करीना कपूर खान8. शोभिता धुलीपाला9. अक्षय कुमार10. शाहिद कपूर यह भी पढ़ें: Dipika Kakar ने अपने लाडले बेटे Ruhaan के लिए घर में बनाया है एक खास कॉर्नर, अपने हाथों से बनी चीजों ये किया है तैयार
IMDb Top Indian Star List: IMDb की इस साल की टॉप इंडियन स्टार की लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट में जिस एक्टर ने नंबर की पोजिशन हासिल की है वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने किया है. इस लिस्ट के मुताबिक किंग खान इस साल के टॉप इंडियन एक्टर बन गए हैं.
इस साल के टॉप स्टार बने शाहरुख खान
शाहरुख खान ने इस साल 2 सबसे बड़ी फिल्में जवान और पठान दी हैं. इन दोनों फिल्मों ने ही बॉक्स ऑफिस गर्दा उड़ा था. फिल्म को दर्शकों की तरफ से भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म ने कई रिकोर्ड तोड़े और अब किंग खान को इसका फायदा भी मिल गया है. शाहरुख खान इस साल के टॉप एक्टर बन गए हैं. शाहरुख की दोनों फिल्मों ने ही 1 हजार करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, अब शाहरुख खान एक और बड़ी फिल्म डंकी भी जल्द रिलीज होने वाली है.
Our special announcement is here! ????????
— IMDb India (@IMDb_in) November 22, 2023
Shining the spotlight on the Most Popular Indian Stars of 2023 who kept us entertained this year???? a thread ????@iamsrk : pic.twitter.com/EQjsFNNPAs
दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट ने बनाई टॉप 3 में जगह
इस लिस्ट में शाहरुख खान जहां 1 नंबर पर हैं तो वहीं, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट ने भी टॉप 3 में अपनी जगह बनाई है. इस लिस्ट में आलिया भट्ट नंबर 2 हैं . एक्ट्रेस ने इस साल दो फिल्में की, जिसमें एक करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी थी. तो वहीं एक्ट्रेस हॉलीवुड की हार्ट ऑफ स्टोन में भी नजर आईं थी. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण ने तीसरा स्थान हासिल किया है. वे फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ नजर आईं थी. वहीं, जवान एक्ट्रेस नयनतारा ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.
यह है टॉप 10 स्टार की पूरी लिस्ट :
1. शाहरुख खान
2. आलिया भट्ट
3. दीपिका पादुकोण
4. वामिका गब्बी
5. नयनतारा
6. तमन्ना भाटिया
7. करीना कपूर खान
8. शोभिता धुलीपाला
9. अक्षय कुमार
10. शाहिद कपूर
यह भी पढ़ें: Dipika Kakar ने अपने लाडले बेटे Ruhaan के लिए घर में बनाया है एक खास कॉर्नर, अपने हाथों से बनी चीजों ये किया है तैयार