कानपुर के मिश्री बाजार में दो स्कूटी में जोरदार धमाका, नौ लोग घायल; इलाके में मची अफरातफरी
कानपुर के व्यस्त मिश्री बाजार में बुधवार शाम दो स्कूटी में हुए धमाके से हड़कंप मच गया। इस घटना में नौ लोग घायल हुए, जबकि चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस जांच में जुटी है।

कानपुर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक, मेस्टन रोड के पास स्थित मिश्री बाजार में बुधवार शाम अचानक हुए जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहशत में आ गया। बताया जा रहा है कि यह धमाका बाजार में खड़ी दो स्कूटी में हुआ, जिससे आसपास की दुकानों और मकानों के शीशे चटक गए। हादसे में नौ लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
धमाका मूलगंज इलाके के व्यापारी अब्दुल की प्लास्टिक की दुकान के बाहर हुआ। आवाज इतनी तेज थी कि कुछ देर के लिए पूरा बाजार थम गया। फुटपाथ पर लगी कई दुकानें बिखर गईं और लोग इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके की प्रकृति को देखकर ऐसा लग रहा था मानो किसी स्कूटी में पटाखे या गैस सिलेंडर रखा गया हो।
घायलों में 70 वर्षीय सुहाना, 60 वर्षीय अब्दुल, 70 वर्षीय रियादुईन और 50 वर्षीय अश्वनी कुमार गंभीर रूप से झुलस गए हैं। डॉक्टरों के अनुसार, इन चारों को 50 प्रतिशत से अधिक बर्न इंजरी है और इन्हें बेहतर इलाज के लिए केजीएमयू, लखनऊ रेफर किया गया है। इसके अलावा दो नाबालिग बच्चे — मुर्शलइन और राइश — को हल्की चोटें आई हैं।
धमाके के तुरंत बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे बाजार को खाली कराया गया और ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सैंपल एकत्र किए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी विस्फोट की सही वजह स्पष्ट नहीं है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्कूटी मालिकों की तलाश जारी है।
फिलहाल पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी है और यह जांच की जा रही है कि धमाके में किसी ज्वलनशील पदार्थ या विस्फोटक का इस्तेमाल तो नहीं किया गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है, जबकि प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।