बरेली एनकाउंटर में एक लाख का इनामी बदमाश शैतान उर्फ इफ्तेखार सोल्जर ढेर, साथी फरार

बरेली पुलिस ने भोजीपुरा क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान एक लाख के इनामी बदमाश शैतान उर्फ इफ्तेखार सोल्जर को मार गिराया। उसके पास से पिस्टल, कारतूस और नकदी बरामद हुई, जबकि साथी फरार हो गया।

बरेली एनकाउंटर में एक लाख का इनामी बदमाश शैतान उर्फ इफ्तेखार सोल्जर ढेर, साथी फरार

बरेली पुलिस ने गुरुवार देर रात भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिलवा फार्म हाउस के पास हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश शैतान उर्फ इफ्तेखार सोल्जर को मार गिराकर बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस को लंबे समय से इस कुख्यात अपराधी की तलाश थी, जिस पर सात जिलों में हत्या, लूट और डकैती जैसे 19 गंभीर मामले दर्ज थे।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को शैतान सोल्जर की लोकेशन मिलने पर एसओजी और भोजीपुरा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की। इस दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियों से इनामी बदमाश शैतान उर्फ इफ्तेखार सोल्जर मौके पर ही ढेर हो गया।

मुठभेड़ स्थल से पुलिस को एक पिस्टल, दो मैगजीन, 17 जिंदा कारतूस और 28 हजार रुपये नकद मिले हैं। वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर उसकी तलाश शुरू कर दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इफ्तेखार सोल्जर लंबे समय से अपराध जगत में सक्रिय था और उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, और गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन मामले दर्ज थे। बरेली पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है।