इंदौर- केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने किया देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र का लोकार्पण
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारापू ने इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र का लोकार्पण किया।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारापू ने इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने सात मंजिला एटीसी भवन और तकनीकी ब्लॉक का भी लोकार्पण किया। श्री नायडू ने कहा कि कोई भी सांसद इतनी बार मुझसे नहीं मिला जितनी बार शंकर लालवानी मुझसे मिलकर इंदौर एयरपोर्ट के विकास के लिए मुझसे चर्चा कर चुके हैं।