सुपौल को बड़ी सौगात, राज्यरानी एक्सप्रेस का ललितग्राम तक स्थायी विस्तार
सुपौल जिले के लिए बड़ी खुशखबरी, सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस का स्थायी विस्तार ललितग्राम स्टेशन तक कर दिया गया है। अब ट्रेन हफ्ते में 5 दिन सुपौल होकर पटना तक जाएगी।

सुपौल जिले के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस का स्थायी विस्तार अब ललितग्राम स्टेशन तक कर दिया गया है। इस फैसले से सुपौल और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को पटना तक की यात्रा और भी आसान हो जाएगी।
हफ्ते में पाँच दिन चलेगी ट्रेन
यह ट्रेन अब हफ्ते में 5 दिन ललितग्राम से सुपौल होते हुए पटना तक संचालित होगी। इस विस्तार की मांग लंबे समय से हो रही थी और सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामैत लगातार इसके लिए प्रयासरत थे।
सांसद ने जताया आभार
सांसद दिलेश्वर कामैत ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा सुपौल जिले के लिए ऐतिहासिक कदम है।
क्षेत्र के विकास को मिलेगा लाभ
इस विस्तार से न सिर्फ यात्रियों को यात्रा सुविधा मिलेगी, बल्कि सुपौल और आसपास के इलाकों में आर्थिक और सामाजिक विकास की गति भी तेज होगी। बेहतर कनेक्टिविटी से व्यापार, शिक्षा और रोजगार के अवसरों में इजाफा होगा।