Sonipat News: युवक की हत्या में सुपर किलर गिरफ्तार
गांव बढख़ालसा के पास दिल्ली के युवक की हत्या के मामले में राई थाना पुलिस ने सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली के जाफराबाद का रहने वाला अनस है।

गांव बढख़ालसा के पास दिल्ली के युवक की हत्या के मामले में राई थाना पुलिस ने सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली के जाफराबाद का रहने वाला अनस है।
राई। गांव बढख़ालसा के पास दिल्ली के युवक की हत्या के मामले में राई थाना पुलिस ने सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली के जाफराबाद का रहने वाला अनस है। पुलिस आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले में मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और एक अन्य की पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
दिल्ली के शास्त्री नगर निवासी गगनदीप का शव 14 नंवबर, 2019 को बढख़ालसा के पास मिला था। उनके बड़े भाई ने 18 नवंबर, 2019 को पुलिस को बताया था कि गगनदीप 13 नवंबर, 2019 को पंजाब के जालंधर में वीजा संबंधित काम के लिए घर से निकला था। उसने हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की तो पता लगा था कि उसकी पत्नी दीपिका ने अपने प्रेमी सिमरनजीत उर्फ भोपाल के साथ मिलकर पति की हत्या कराई हे। इसके लिए 50 हजार रुपये दिए गए थे। तब तत्कालीन चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने जांच की तो सामने आया था कि दो सुपारी किलरों ने जहर देकर गगनदीप की हत्या की थी। उसके बाद शव वहां फेंक दिया था। पुलिस ने मामले में सिमरनजीत, दीपिका और वारदात में शामिल दिल्ली के सुभाष नगर के दानिस को गिरफ्तार कर लिया था। अब सुपारी किलर अनस को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है।