बरेली में पांच लोगों की मौतों का मामला: शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी थी आग, जांच में खुलासा; साजिश की आशंका
विद्युत सुरक्षा निगम की टीम ने जांच के बाद सभी बिजली उपकरणों को माना सुरक्षित
विद्युत सुरक्षा निगम की टीम ने जांच के बाद सभी बिजली उपकरणों को माना सुरक्षित
फरदीपुर के मोहल्ला फर्रखपुर में 27 जनवरी की रात बंद कमरे में दंपती और उनके तीन बच्चों की जलकर मौत हो गई थी। मृतक के पिता ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। विद्युत सुरक्षा निगम की जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई है। जांच रिपोर्ट के मुताबिक कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग नहीं लगी थी।
बरेली के फरीदपुर में आग से पांच लोगों की मौत के मामले में विद्युत सुरक्षा निगम के अफसरों ने फॉल्ट या शॉर्ट सर्किट होने की आशंका को खारिज कर दिया है। उन्होंने जांच रिपोर्ट भी इसीलिए नहीं बनाई है कि घटनाक्रम हत्या या किसी साजिश जैसा ही लग रहा है।
यह थी घटना
फरदीपुर के मोहल्ला फर्रखपुर निवासी अजय गुप्ता, उनकी पत्नी अनीता, बेटा दिव्यांश, दक्ष व बेटी दिव्यांका की शनिवार रात बंद कमरे में जलकर मौत हो गई थी। अजय परिवार के साथ किराये के मकान में रहते थे। अजय के पिता सुरेश बाबू गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
घटना के बाद जांच के दौरान कमरे में अधजला ब्लोअर मिला था। एक और अवशेष मिला था, जिसे हीटर माना गया था। इस तरह की घटना में विद्युत सुरक्षा निगम की जांच काफी महत्व रखती है। इस लिहाज से एसडीएम फरीदपुर ने विद्युत सुरक्षा अधिकारी अजय चौधरी को बुलाया था।
उन्होंने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। अभी तक इस मामले में उनकी रिपोर्ट न आने पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सभी बिजली उपकरणों के प्लग समुचित तरीके से लगे मिले।
कॉल डिटेल और बहन की बातों में विरोधाभास
अग्निशमन अधिकारी भी नहीं पकड़ पा रहे सिरा