पहलगाम हमले का बदला, लिडवास में ऑपरेशन महादेव सफल

जम्मू-कश्मीर के लिडवास में ऑपरेशन महादेव के तहत तीन आतंकियों को मार गिराया गया। सेना की रणनीतिक सफलता के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

पहलगाम हमले का बदला, लिडवास में ऑपरेशन महादेव सफल

जम्मू-कश्मीर के लिडवास इलाके में सोमवार को भारतीय सेना को आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ कई घंटों तक चली, जिसमें सेना ने सटीक रणनीति के साथ आतंकियों को मार गिराया।

ऑपरेशन महादेव की जानकारी चिनार कॉर्प्स ने दी
सेना की चिनार कॉर्प्स ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया कि लिडवास इलाके में आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ और ऑपरेशन चलाया गया। कुछ ही समय बाद एक अन्य पोस्ट में उन्होंने बताया कि तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है और ऑपरेशन अब भी जारी है।

खुफिया इनपुट के आधार पर शुरू हुआ था सर्च ऑपरेशन
सेना अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान खुफिया सूचना के आधार पर शुरू किया गया था। आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। फिलहाल इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि कोई आतंकी बचकर न निकल सके।

पहलगाम हमले के बाद तेज हुए अभियान
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन मैदान में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे। इस जघन्य हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सशस्त्र बलों को खुली छूट दे दी थी।

प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को निशाना बनाया और 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। अब घाटी में ऑपरेशन महादेव जैसे अभियानों के जरिए सुरक्षाबल आतंकियों के मंसूबों को लगातार नाकाम कर रहे हैं।

आधुनिक तकनीक और खुफिया जानकारी का प्रभावी इस्तेमाल
सेना इन अभियानों में अत्याधुनिक हथियारों, ड्रोन तकनीक और मानवीय खुफिया सूचना का प्रयोग कर रही है, जिससे आतंकियों की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है। ऑपरेशन महादेव घाटी में आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीतिक सफलता का प्रतीक बन गया है।