रोहतास में गृह मंत्री अमित शाह की 18 सितंबर को जनसभा, प्रशासन ने शुरू की तैयारियाँ
गृह मंत्री अमित शाह 18 सितंबर को रोहतास जिले के डेहरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं।

बिहार के रोहतास जिले में आगामी 18 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का दौरा प्रस्तावित है। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कस ली है। अमित शाह इस दिन डेहरी स्थित ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब में एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। इसी क्रम में आज डेहरी नगर परिषद के सभागार में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीडीसी, एसडीएम, दोनों एसडीपीओ, सुरक्षा प्रभारी समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और जनसभा से संबंधित सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशासन का कहना है कि गृह मंत्री के दौरे को सफल और सुचारु बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।