लालगंज में कानून हलवाई समाज महासम्मेलन: राजनीतिक प्रतिनिधित्व की जोरदार मांग

लालगंज में कानून हलवाई समाज का महासम्मेलन आयोजित हुआ। समाज ने एकजुट होकर राजनीतिक प्रतिनिधित्व, सम्मान और सत्ता में भागीदारी की मांग उठाई।

लालगंज में कानून हलवाई समाज महासम्मेलन: राजनीतिक प्रतिनिधित्व की जोरदार मांग

रविवार को जिले के लालगंज स्थित एक मैरिज हॉल में कानून हलवाई समाज अधिकार महासम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज को राजनीतिक रूप से संगठित करना, राजनीतिक दलों से उचित प्रतिनिधित्व की मांग उठाना और अपनी ताकत को दिखाना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष रविरंजन प्रसाद गुप्ता, अखिल भारतीय कानून हलवाई विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता और अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया।

अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने कहा, “अब कानून हलवाई समाज जाग चुका है। जो भी राजनीतिक दल हमें टिकट देगा, पूरा समाज एकजुट होकर उसका समर्थन करेगा।”

भाजपा नेता नवीन चंद्र शाह ने भी समाज की उपेक्षा को स्वीकार करते हुए कहा, “बरसों से यह समाज उपेक्षित रहा है, लेकिन अब यह अपनी ताकत दिखाने को तैयार है।”

समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि उमेश गुप्ता ने मंच से जोर देते हुए कहा, “हमें भीख नहीं, भागीदारी चाहिए। सत्ता में हमारी सीट और सम्मान सुनिश्चित होना चाहिए।”

सम्मेलन में जिले भर से हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। सभी ने मिलकर समाज के राजनीतिक दायरे को बढ़ाने, अपने हक–हकूक के लिए संघर्ष करने और एकजुटता बनाए रखने का संकल्प लिया।