सीमांचल को मिला रेल विकास का तोहफ़ा: अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन और तीन नई ट्रेनों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया से अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन का उद्घाटन किया और तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। सीमांचल क्षेत्र अब सीधे पूर्वोत्तर भारत से रेल मार्ग से जुड़ गया।

सीमांचल को मिला रेल विकास का तोहफ़ा: अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन और तीन नई ट्रेनों की सौगात

अररिया जिले के लिए 16 सितंबर 2025 का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया से अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस नई परियोजना से उत्तर बिहार सीधे पूर्वोत्तर भारत से जुड़ गया है, जिससे सीमांचल क्षेत्र में विकास की नई राहें खुलेंगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर जोगबनी से तमिलनाडु के इरोड तक चलने वाली “अमृत भारत एक्सप्रेस”, नरपतगंज से अमृतसर तक “जन साधारण एक्सप्रेस”, और जोगबनी से दानापुर (पटना) तक “वंदे भारत एक्सप्रेस” ट्रेन की शुरुआत की। इन ट्रेनों से न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि व्यापार और शिक्षा के नए अवसर भी मिलेंगे।

कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सीमांचल क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में राज्य और केंद्र सरकार ने मिलकर उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इससे यह पिछड़ा इलाका अब विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, कटिहार डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्री किरेन्द्र नारह ने बताया कि नई ट्रेनों और रेल लाइन से छात्रों, व्यापारियों और आम नागरिकों को सीधा लाभ होगा। साथ ही, व्यापार को नई गति मिलेगी और पूरे क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।