बेतिया पुलिस की बड़ी कामयाबी: ऑपरेशन मुस्कान में 35 मोबाइल बरामद, कीमत 6.30 लाख
बेतिया पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 35 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कीमत 6.30 लाख रुपये है। इस साल अब तक 313 मोबाइल बरामद हो चुके हैं।

पश्चिम चंपारण जिले की बेतिया पुलिस ने पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना द्वारा संचालित "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज मोबाइल गुमशुदगी और चोरी से संबंधित सनहा एवं प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने कुल 35 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 6.30 लाख रुपये आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. शौर्य सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक जिले से कुल 313 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 43.30 लाख रुपये है। बरामद मोबाइल फोन को सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिया गया है।
एसएसपी ने यह भी कहा कि इस तरह के अभियान भविष्य में भी लगातार चलाए जाते रहेंगे, ताकि आम जनता को राहत मिले और चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी सुनिश्चित हो सके।
पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल लोगों का विश्वास बढ़ा है बल्कि अपराधियों में भी हड़कंप मच गया है।