जदयू कार्यालय में 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर सीएम नीतीश का लाइव संबोधन
जदयू प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर लाइव संबोधन का आयोजन, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगा सीधा लाभ।

जदयू प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से जुड़े लाइव संबोधन का आयोजन किया गया। इस मौके पर एनडीए के वरिष्ठ नेता, जदयू पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री का संदेश सुना और इस ऐतिहासिक निर्णय का जोरदार स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली बिल से पूर्णत: मुक्त किया जाएगा। यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू होगी और इससे गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिजली की उपलब्धता और गुणवत्ता में सुधार के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
आमजन के जीवन में आएगा बदलाव
कार्यक्रम में मौजूद जदयू नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह फैसला आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा। एनडीए पदाधिकारियों ने इसे बिहार के विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
मौके पर पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत किया और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।