Gajraula News: दसवीं की छात्रा की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, स्कूली ड्रेस और आई कार्ड से हो पाई पहचान

दसवीं की छात्रा की आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसा रेलवे स्टेशन के निकट हुआ। आरपीएफ व जीआरपी ने माैके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया।

Gajraula News: दसवीं की छात्रा की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, स्कूली ड्रेस और आई कार्ड से हो पाई पहचान

दसवीं की छात्रा की आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसा रेलवे स्टेशन के निकट हुआ। आरपीएफ व जीआरपी ने माैके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। छात्रा की माैत की खबर मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

स्टेशन अधीक्षक केएल कश्यप ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9.20 बजे आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली की तरफ जा रही थी। उसके चालक ने सूचना दी कि एक लड़की ट्रेन की चपेट में आ गई है। उन्होंने तुरंत आरपीएफ व जीआरपी को सूचना दी।

पता लगते ही मौके पर आए आरपीएफ व जीआरपी कर्मियों ने आसपास जांच की तो उसके स्कूल का पहचान पत्र और आधार कार्ड मिला। मृतका ने स्कूली ड्रेस पहन रखी थी। उसकी पहचान अवंतिका नगर मोहल्ला निवासी संदीप कुमार की बेटी महक के रूप में की गई।

सूचना मिलने पर थाना पुलिस के साथ परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जीआरपी चौकी इंचार्ज राजीव कुमार का कहना है कि परिजनों से बात कर जांच की जा रही है।