Ghunghat Controversy: 'CM को जबरदस्ती महिलाओं का घूंघट हटाना है', गहलोत पर भड़के राज्यवर्धन राठौर, कहा- बुर्के पर बोलती बंद...

Ghunghat Vs Burqa: राजस्थान में हिजाब और घूंघट पर जंग तेज हो गई है. BJP सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. राज्यवर्धन ने ट्वीट किया कि कांग्रेस के सीएम को जबरदस्ती महिलाओं का घूंघट हटाना है, लेकिन उनकी बुर्के पर बोलती बंद हो जाती है. बीजेपी नेता ने इसे कांग्रेस को दोगलापन बताया. पिछली 11 तारीख को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के दौरे पर थे. इस दौरान वहां पर राहत कैंप शिविर में घूंघट में आई एक महिला से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- अब वह जमाना गया, घूंघट उठाइए. मुख्यमंत्री ने खुद महिला के सिर से घूंघट हटाया. वहीं, कुछ दूरी पर खड़ी एक बुर्का पहनी हुई महिला से मुख्यमंत्री ने बुर्का हटाने के लिए नहीं कहा, जिसको लेकर अब विपक्षी दल के नेता सीएम पर कई सवाल खड़े कर रहें हैं. बुर्के पर बोलती बंद हो जाती है- राज्यवर्धन राठौर बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौर ने गहलोत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "फर्क साफ है, कांग्रेस के सीएम को जबरदस्ती महिलाओं का घूंघट हटाना है. इसके लिए वह बाकायदा अभियान चलाते हैं, लेकिन बुर्के पर बोलती बंद हो जाती है और इनके आलाकमान हिजाब का समर्थन करते हैं. इस तरह कांग्रेस ने भारत को बर्बाद किया. ये दोगलापन नहीं तो और क्या !" राज्यवर्धन राठौर ने जो वीडियो शेयर किया है वो दो क्लिप को मिलाकर बनाया गया है. इसमें पहले हिस्से में अशोक गहलोत महिला के सिर से घूंघट हटाते दिख रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में वह बुर्का पहने महिला से बात कर रहे हैं लेकिन उससे चेहरा खोलने को लेकर कोई बात नहीं करते हैं. बीजेपी नेता ने दावा किया है कि दोनों वीडियो बांसगांव के कार्यक्रम के ही हैं. सिर्फ घूंघट का जमाना गया- लक्ष्मीकांत भारद्वाज भारतीय जनता पार्टी के दूसरे नेताओं ने भी अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी कह रहे हैं घूंघट का जमाना गया अब , बात बिलकुल सही है पर खाली घूंघट का ? यह भी पढ़ें Prime Minister Museum: 'पंडित नेहरू से नफरत के कारण...', म्यूजियम का नाम बदला तो भड़के संजय राउत, कहा- इतिहास को मिटाना चाहते हैं ये

Ghunghat Controversy: 'CM को जबरदस्ती महिलाओं का घूंघट हटाना है', गहलोत पर भड़के राज्यवर्धन राठौर, कहा- बुर्के पर बोलती बंद...

Ghunghat Vs Burqa: राजस्थान में हिजाब और घूंघट पर जंग तेज हो गई है. BJP सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. राज्यवर्धन ने ट्वीट किया कि कांग्रेस के सीएम को जबरदस्ती महिलाओं का घूंघट हटाना है, लेकिन उनकी बुर्के पर बोलती बंद हो जाती है. बीजेपी नेता ने इसे कांग्रेस को दोगलापन बताया.

पिछली 11 तारीख को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के दौरे पर थे. इस दौरान वहां पर राहत कैंप शिविर में घूंघट में आई एक महिला से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- अब वह जमाना गया, घूंघट उठाइए. मुख्यमंत्री ने खुद महिला के सिर से घूंघट हटाया. वहीं, कुछ दूरी पर खड़ी एक बुर्का पहनी हुई महिला से मुख्यमंत्री ने बुर्का हटाने के लिए नहीं कहा, जिसको लेकर अब विपक्षी दल के नेता सीएम पर कई सवाल खड़े कर रहें हैं.

बुर्के पर बोलती बंद हो जाती है- राज्यवर्धन राठौर

बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौर ने गहलोत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "फर्क साफ है, कांग्रेस के सीएम को जबरदस्ती महिलाओं का घूंघट हटाना है. इसके लिए वह बाकायदा अभियान चलाते हैं, लेकिन बुर्के पर बोलती बंद हो जाती है और इनके आलाकमान हिजाब का समर्थन करते हैं. इस तरह कांग्रेस ने भारत को बर्बाद किया. ये दोगलापन नहीं तो और क्या !"

राज्यवर्धन राठौर ने जो वीडियो शेयर किया है वो दो क्लिप को मिलाकर बनाया गया है. इसमें पहले हिस्से में अशोक गहलोत महिला के सिर से घूंघट हटाते दिख रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में वह बुर्का पहने महिला से बात कर रहे हैं लेकिन उससे चेहरा खोलने को लेकर कोई बात नहीं करते हैं. बीजेपी नेता ने दावा किया है कि दोनों वीडियो बांसगांव के कार्यक्रम के ही हैं.

सिर्फ घूंघट का जमाना गया- लक्ष्मीकांत भारद्वाज

भारतीय जनता पार्टी के दूसरे नेताओं ने भी अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी कह रहे हैं घूंघट का जमाना गया अब , बात बिलकुल सही है पर खाली घूंघट का ?

यह भी पढ़ें

Prime Minister Museum: 'पंडित नेहरू से नफरत के कारण...', म्यूजियम का नाम बदला तो भड़के संजय राउत, कहा- इतिहास को मिटाना चाहते हैं ये