Health Tips: शरीर में क्या होता है, जब आता है कार्डिएक अरेस्ट...
टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh Death) का मंगलवार की सुबह निधन हो गया है. वह सिर्फ 59 साल के थे.

टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh Death) का मंगलवार की सुबह निधन हो गया है. वह सिर्फ 59 साल के थे. कुछ दिन पहले ही ऐक्टर को पेट के इंफेक्शन के कारण हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. जहां से छुट्टी मिल गई थी. लेकिन अचानक से बीती रात को उनकी तबीयत बिगड़ गई और दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. आजकल की भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल में दिल का दौरा एक आम बीमारी हो गई है. आजकल 15 साल के बच्चे से लेकर 45-55 साल के लोगों को अपना शिकार बना रही है. आज हम इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे कि आखिर कार्डियक अरेस्ट पड़ने के पीछे का कारण क्या है? साथ ही जानेंगे शरीर में क्या होता है जब कार्डियक अरेस्ट पड़ता है.
कार्डियक अरेस्ट ऐसी गंभीर स्थिति है जिसमें ज्यादातर लोगों की जान चली जाती है. इस स्थिति में दिल की धड़कन अचानक से बंद हो जाती है. पूरी दुनिया में हर साल हजारों लोगों की मौत इस बीमारी की वजह से होती है. कार्डियक अरेस्ट में अचानक से दिल की धड़कनें बहुत तेज हो जाती हैं. अगर सही समय पर इलाज मिल गया तो मरीज की जान बच सकती है. इस स्थिति मेडिकल सर्विस मिलने तक मरीज को सीपीआर यानि मुंह से सांस देना और छाती में दोनों हाथों से तेज मारना शुरु कर देना चाहिए. आमतौर पर कार्डियक अरेस्ट इतना अचानक होता है कि आप इसके लक्षणों को कई बार पहचान या महसूस भी नहीं कर पाते हैं. ऐसी स्थिति मरीज अचानक से बेहोश होकर गिर पड़ता है. जब दिमाग में खून की सप्लाई बंद होती है तो आदमी अचानक से बेहोश होकर गिर पड़ता हैं. पीठ और कंधों को थपथपाने के बाद भी कोई रिएक्शन नहीं देता है.