पीएम मोदी 15 सितंबर को करेंगे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और पूर्णिया–पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर कई योजनाओं की सौगात भी मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया को एक ऐतिहासिक सौगात देने जा रहे हैं। इस दिन वे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और इसके साथ ही पूर्णिया से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री कई अन्य विकासपरक योजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
पूर्णिया में जश्न का माहौल
एयरपोर्ट उद्घाटन की तारीख तय होते ही पूर्णिया वासियों में जबरदस्त उत्साह है। वर्षों से एयरपोर्ट की माँग कर रहे स्थानीय संगठनों और भूख हड़ताल करने वालों में भी खुशी की लहर है।
स्थानीय निवासी संजीव कुमार ने कहा –
“चार साल पहले हमने पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना देखा था और इसके लिए लंबे समय तक संघर्ष किया। आज यह सपना साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयासों से पूर्णिया को यह ऐतिहासिक तोहफा मिला है।”
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान की ओर कदम
राजीव सिंह, जो लंबे समय से इस परियोजना के समर्थन में सक्रिय रहे हैं, ने कहा –
“एयरपोर्ट खुलने से पूर्णिया की पहचान राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास होगा। हम इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हैं।”