Poll Of Polls: बीजेपी को लगेगा झटका या लगा सकती है जीत की हैट्रिक? पोल ऑफ पोल्स के नतीजे देखें
Lok Sabha Elections 2024 Opinion Poll Results: बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों वाला गठबंधन एनडीए पिछले दो लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के बाद 2024 में जीत की हैट्रिक लगा पाएगी? क्या फिर एक बार बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलेगा? इसका जवाब तो देश की जनता ही 2024 में दे सकती है. हालांकि, उससे पहले कांग्रेस समेत 25 विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन 2024 चुनाव में एनडीए से मुकाबला करने की तैयारी में जुटा है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए किए गए तीन सर्वे के माध्यम से पोल ऑफ पोल्स में जानें बीजेपी और एनडीए अलायंस को कितनी सीटों पर जीत मिलने की अनुमान है. इसमें सबसे ताजा सर्वे 15 जून से 12 अगस्त के बीच टाइम्स नाउ ईटीजी ने किया है. इस सर्वे के मुताबिक एनडीए की सीटों में करीब 20 फीसदी का नुकसान होता दिख रहा है. बीजेपी और एनडीए की सीटें घटी?दूसरा सर्वे इंडिया टीवी सीएनएक्स का है, जिसके नतीजे जुलाई के आखिरी में जारी किए गए. इस सर्वे में बीजेपी को 13 सीटों का नुकसान और कांग्रेस को 14 सीटों का फायदा होने का अनुमान है. जबकि तीसरा सर्वे इंडिया टुडे का सर्वे है, जिसे इस साल जनवरी में किया गया था. इसके सर्वे में एनडीए को 55 सीटों का नुकसान होने का अनुमान है जबकि, यूपीए को 62 सीटों पर बढ़त मिलते दिखाया गया था. बता दें जब ये सर्वे किया गया था उस समय इंडिया गठबंधन नहीं बना था. India Today सर्वे में बीजेपी को कितनी सीटें?जनवरी में किए गए इंडिया टुडे सर्वे के अनुसार, एनडीए को 298 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया था. जबकि कांग्रेस नीत यूपीए अलायंस को 153 सीटें और अन्य को 92 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया था. साल 2019 के आम चुनाव में एनडीए को 353 सीटें और यूपीए को 91 सीटें मिली थी. इस लिहाज से एनडीए को 55 सीटों का नुकसान जबकि, यूपीए को 62 सीटों का फायदा होने का अनुमान था. India Tv CNX सर्वे में किसको फायदा?जुलाई के आखिरी में जारी हुए इस सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, एनडीए को 318 सीटें और इंडिया अलायंस को 175 सीटें जबकि अन्य को 50 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया. वहीं बीजेपी को 290 सीटें, कांग्रेस को 66 सीटों पर जीत मिलने की बात कही गई है. 2019 चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें और कांग्रेस को 52 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इस लिहाज से बीजेपी को 13 सीटों का नुकसान और कांग्रेस को 14 सीटों का फायदा होता हुआ दिखाया गया है. Times Now ETG सर्वे में कौन आगे?इस ताजा सर्वे में एनडीए को 296 से 326 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. विपक्षी गठबंधन इंडिया को 160 से 190 सीटें मिल सकती है. वोट शेयर के आंकड़े देखें तो एनडीए को 42.60 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 40.20 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. यहां दोनों अलायंस के वोट शेयर में केवल दो फीसदी का अंतर है. जबकि 2019 के चुनाव में बीजेपी 37.36 फीसदी और कांग्रेस को 19.49 प्रतिशत वोट शेयर मिला था. इस लिहाज से अनुमान लगा सकते हैं कि बीजेपी नीत एनडीए को बहुमत तो मिलता दिख रहा है लेकिन इंडिया गठबंधन उसे कड़ी टक्कर दे सकता है. ये भी पढ़ें- Chandrayaan-3 Moon Landing: चंद्रयान-2 को जिस मोड़ पर आई थी समस्या, उसी डायरेक्शन में मुड़ने वाला है चंद्रयान-3, अब क्या होगा?
                                Lok Sabha Elections 2024 Opinion Poll Results: बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों वाला गठबंधन एनडीए पिछले दो लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के बाद 2024 में जीत की हैट्रिक लगा पाएगी? क्या फिर एक बार बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलेगा? इसका जवाब तो देश की जनता ही 2024 में दे सकती है. हालांकि, उससे पहले कांग्रेस समेत 25 विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन 2024 चुनाव में एनडीए से मुकाबला करने की तैयारी में जुटा है.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए किए गए तीन सर्वे के माध्यम से पोल ऑफ पोल्स में जानें बीजेपी और एनडीए अलायंस को कितनी सीटों पर जीत मिलने की अनुमान है. इसमें सबसे ताजा सर्वे 15 जून से 12 अगस्त के बीच टाइम्स नाउ ईटीजी ने किया है. इस सर्वे के मुताबिक एनडीए की सीटों में करीब 20 फीसदी का नुकसान होता दिख रहा है.
बीजेपी और एनडीए की सीटें घटी?
दूसरा सर्वे इंडिया टीवी सीएनएक्स का है, जिसके नतीजे जुलाई के आखिरी में जारी किए गए. इस सर्वे में बीजेपी को 13 सीटों का नुकसान और कांग्रेस को 14 सीटों का फायदा होने का अनुमान है. जबकि तीसरा सर्वे  इंडिया टुडे का सर्वे है, जिसे इस साल जनवरी में किया गया था. इसके सर्वे में एनडीए को 55 सीटों का नुकसान होने का अनुमान है जबकि, यूपीए को 62 सीटों पर बढ़त मिलते दिखाया गया था. बता दें जब ये सर्वे किया गया था उस समय इंडिया गठबंधन नहीं बना था. 
India Today सर्वे में बीजेपी को कितनी सीटें?
जनवरी में किए गए इंडिया टुडे सर्वे के अनुसार, एनडीए को 298 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया था. जबकि कांग्रेस नीत यूपीए अलायंस  को 153 सीटें और अन्य को 92 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया था. साल 2019 के आम चुनाव में एनडीए को 353 सीटें और यूपीए को 91 सीटें मिली थी. इस लिहाज से एनडीए को 55 सीटों का नुकसान जबकि, यूपीए को 62 सीटों का फायदा होने का अनुमान था.
India Tv CNX सर्वे में किसको फायदा?
जुलाई के आखिरी में जारी हुए इस सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, एनडीए को 318 सीटें और इंडिया अलायंस को 175 सीटें जबकि अन्य को 50 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया. वहीं बीजेपी को 290 सीटें, कांग्रेस को 66 सीटों पर जीत मिलने की बात कही गई है. 2019 चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें और कांग्रेस को 52 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इस लिहाज से बीजेपी को 13 सीटों का नुकसान और कांग्रेस को 14 सीटों का फायदा होता हुआ दिखाया गया है. 
Times Now ETG सर्वे में कौन आगे?
इस ताजा सर्वे में एनडीए को 296 से 326 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. विपक्षी गठबंधन इंडिया को 160 से 190 सीटें मिल सकती है. वोट शेयर के आंकड़े देखें तो एनडीए को 42.60 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 40.20 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. यहां दोनों अलायंस के वोट शेयर में केवल दो फीसदी का अंतर है. जबकि 2019 के चुनाव में बीजेपी 37.36 फीसदी और कांग्रेस को 19.49 प्रतिशत वोट शेयर मिला था. इस लिहाज से अनुमान लगा सकते हैं कि बीजेपी नीत एनडीए को बहुमत तो मिलता दिख रहा है लेकिन इंडिया गठबंधन उसे कड़ी टक्कर दे सकता है.