जल्द शुरू होंगी दो वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें, दिवाली-छठ पर चलेंगी 12 हजार विशेष ट्रेनें
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दो वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें जल्द शुरू होंगी। दिवाली और छठ पर्व के लिए 12 हजार विशेष ट्रेनें 1 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलाई जाएंगी।

नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि जल्द ही दो वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें शुरू की जाएंगी। उन्होंने बताया कि पहली ट्रेन सभी परीक्षण और ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरी कर चुकी है, जबकि दूसरी ट्रेन अगले महीने के मध्य तक तैयार हो जाएगी। मंत्री ने कहा कि इन दोनों ट्रेनों को एक साथ शुरू करना जरूरी है ताकि रातभर की नियमित सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की विशेषताएं
यह ट्रेन बीईएमएल द्वारा इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) तकनीक से बनाई गई है। इसमें 16 कोच होंगे, जिनमें एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर की व्यवस्था होगी। यह ट्रेन 1,128 यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगी और अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। इसके साथ ही यह देश की सबसे तेज रातभर चलने वाली ट्रेनों में शामिल हो जाएगी।
दिवाली और छठ के लिए विशेष ट्रेनें
रेल मंत्री ने बताया कि 1 अक्टूबर से 15 नवंबर तक दिवाली और छठ पर्व के अवसर पर 12 हजार विशेष ट्रेनें चलाने की योजना है। इनमें से 10 हजार ट्रेनों की अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है और यात्रियों की सुविधा के लिए 150 पूर्णत: अनारक्षित ट्रेनें भी तैयार रखी जाएंगी।
पंजाब में रेलवे परियोजनाएं
इस दौरान रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता में पंजाब की रेलवे परियोजनाओं की भी जानकारी दी गई। रेल मंत्री ने बताया कि आगामी 18 किलोमीटर लंबी राजपुरा-मोहाली रेल लाइन जल्द ही शुरू होगी, जिससे अम्बाला-अमृतसर मुख्य मार्ग पर मोहाली से चंडीगढ़ के लिए सबसे छोटा रेल मार्ग उपलब्ध होगा।
भारतीय रेलवे की यह पहल न केवल यात्रियों को आधुनिक और तेज यात्रा अनुभव देगी, बल्कि त्योहारों पर यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने में भी मददगार साबित होगी।