Women Reservation Bill: 'ऐतिहासिक कदम...', लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास होने पर पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Reactions On Women Reservation Bill: संसद के विशेष सत्र में बुधवार (20 सितंबर) को महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पारित हो गया. इस बिल के पक्ष में 454 वोट और विरोध में 2 वोट पड़े. पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने इसे ऐतिहासिक करार देते हुए देशवासियों को बधाई दी.  पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "इस अभूतपूर्व समर्थन के साथ लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक, 2023 पारित होने पर खुशी हुई. मैं सभी पार्टियों के सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस विधेयक के समर्थन में मतदान किया. नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक ऐतिहासिक कानून है जो महिला सशक्तिकरण को और बढ़ावा देगा और हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में महिलाओं की और भी अधिक भागीदारी को सक्षम करेगा."  "देश के लिए एक ऐतिहासिक छलांग" केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, "लोकसभा ने आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित कर दिया है. ये हमारे देश के लिए एक ऐतिहासिक छलांग है. पीएम मोदी की ओर से परिकल्पित विधेयक न केवल महिला सशक्तिकरण के इतिहास में एक नया अध्याय लिखेगा बल्कि न्यायसंगत और लिंग-समावेशी विकास को भी बढ़ावा देगा. ये एक बार फिर महिलाओं के नेतृत्व वाले शासन के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराता है."   Delighted at the passage of The Constitution (One Hundred and Twenty-Eighth Amendment) Bill, 2023 in the Lok Sabha with such phenomenal support. I thank MPs across Party lines who voted in support of this Bill.The Nari Shakti Vandan Adhiniyam is a historic legislation which… — Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2023 स्मृति ईरानी ने क्या कहा? केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "किसी भी सांसद के लिए संसदीय पारी शुरू करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि वह विधेयक पारित हो जाए जिसका करोड़ों महिलाएं इंतजार कर रही थीं." "महिला सशक्तिकरण का एक नया इतिहास रचा गया" मध्य प्रदेश की सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में एक जनसभा के दौरान कहा, "आज महिला सशक्तिकरण का एक नया इतिहास रचा गया है. महिलाओं का भी इस धरती के संसाधनों पर समान अधिकार है. प्रधानमंत्री मोदी को भी बहुत-बहुत बधाई. अभी महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पारित हुआ है. अब लोकसभा और विधानसभा की 33 फीसदी सीटों पर महिलाएं चुनाव लड़ सकेंगी. ये जिंदगी बदलने का अभियान है."  गुरुवार को राज्यसभा में होगा पेश लोकसभा में बिल को पारित करने से पहले लंबी चर्चा हुई. लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान वाले संविधान (एक सौ अट्ठाईसवां संशोधन) विधेयक, 2023 पर गुरुवार को राज्यसभा में चर्चा होगी. राज्यसभा में इस विधेयक पर चर्चा के लिए साढ़े सात घंटे का समय तय किया गया है.  ये भी पढ़ें-  महिला आरक्षण बिल लोकसभा से पास, राहुल गांधी के बयान पर अमित शाह का वार- हमारे 29 OBC मंत्री हैं  

Women Reservation Bill: 'ऐतिहासिक कदम...', लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास होने पर पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Reactions On Women Reservation Bill: संसद के विशेष सत्र में बुधवार (20 सितंबर) को महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पारित हो गया. इस बिल के पक्ष में 454 वोट और विरोध में 2 वोट पड़े. पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने इसे ऐतिहासिक करार देते हुए देशवासियों को बधाई दी. 

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "इस अभूतपूर्व समर्थन के साथ लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक, 2023 पारित होने पर खुशी हुई. मैं सभी पार्टियों के सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस विधेयक के समर्थन में मतदान किया. नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक ऐतिहासिक कानून है जो महिला सशक्तिकरण को और बढ़ावा देगा और हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में महिलाओं की और भी अधिक भागीदारी को सक्षम करेगा." 

"देश के लिए एक ऐतिहासिक छलांग"

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, "लोकसभा ने आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित कर दिया है. ये हमारे देश के लिए एक ऐतिहासिक छलांग है. पीएम मोदी की ओर से परिकल्पित विधेयक न केवल महिला सशक्तिकरण के इतिहास में एक नया अध्याय लिखेगा बल्कि न्यायसंगत और लिंग-समावेशी विकास को भी बढ़ावा देगा. ये एक बार फिर महिलाओं के नेतृत्व वाले शासन के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराता है."  

स्मृति ईरानी ने क्या कहा?

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "किसी भी सांसद के लिए संसदीय पारी शुरू करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि वह विधेयक पारित हो जाए जिसका करोड़ों महिलाएं इंतजार कर रही थीं."

"महिला सशक्तिकरण का एक नया इतिहास रचा गया"

मध्य प्रदेश की सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में एक जनसभा के दौरान कहा, "आज महिला सशक्तिकरण का एक नया इतिहास रचा गया है. महिलाओं का भी इस धरती के संसाधनों पर समान अधिकार है. प्रधानमंत्री मोदी को भी बहुत-बहुत बधाई. अभी महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पारित हुआ है. अब लोकसभा और विधानसभा की 33 फीसदी सीटों पर महिलाएं चुनाव लड़ सकेंगी. ये जिंदगी बदलने का अभियान है." 

गुरुवार को राज्यसभा में होगा पेश

लोकसभा में बिल को पारित करने से पहले लंबी चर्चा हुई. लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान वाले संविधान (एक सौ अट्ठाईसवां संशोधन) विधेयक, 2023 पर गुरुवार को राज्यसभा में चर्चा होगी. राज्यसभा में इस विधेयक पर चर्चा के लिए साढ़े सात घंटे का समय तय किया गया है. 

ये भी पढ़ें- 

महिला आरक्षण बिल लोकसभा से पास, राहुल गांधी के बयान पर अमित शाह का वार- हमारे 29 OBC मंत्री हैं