पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर सी बी आई रेड

सीबीआई ने प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आईपीएस अधिकारियों एवं कई अन्य हस्तियों के ठिकानों पर छापे मारी की है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर सी बी आई रेड

सीबीआई ने प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आईपीएस अधिकारियों एवं कई अन्य हस्तियों के ठिकानों पर छापे मारी की है। इनमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, और विनोद वर्मा यहां एक साथ छापे डाले गए हैं। 

तीन आईपीएस अफसरों के यहां भी जांच पड़ताल चल रही है। कहा जा रहा है कि ये छापे महादेव ऑनलाइन सट्टा एप प्रकरण डाले गए हैं।  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदम नगर भिलाई तीन स्थित निवास पर छापे की जानकारी होते ही उनके समर्थक एवं कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहुंच गए सुरक्षा बलों के साथ उनकी बहस भी हुई है।

इस दौरान भूपेश बघेल अपने निवास से बाहर आकर कार्यकर्ताओं से मिले। जेल से कुछ ही दिन पूर्व बाहर आए भिलाई नगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के घर भी सीबीआई की टीम पहुंची है। मुख्यमंत्री रहते भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार रहे विनोद वर्मा और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आरिफ शेख, वरिष्ठ आईपीएस अभिषेक पल्लव के घर भी सीबीआई की टीम जांच कर रही है.  हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छापामारी की यह कार्रवाई किस सिलसिले में की गई है.  भूपेश बघेल की सरकार पर कोयला घोटाला, शराब घोटाला और ऑनलाइन सट्टा के गंभीर आरोप हैं और इन आरोपों में भूपेश बघेल के कई करीबी नेता और अधिकारी लंबे समय से जेल में हैं.  लेकिन, आरंभिक तौर पर इसे ऑनलाइन सट्टा से जोड़ कर देखा जा रहा है. 

इस मामले में भूपेश बघेल के एक्स अकाउंट पर पर एक बयान जारी किया गया है.  इसमें कहा गया है कि 8-9 अप्रैल को गुजरात में होने वाली एआईसीसी की बैठक की गठित ड्राफ्टिंग कमेटी की मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने से पहले ही सीबीआई उनके आवास गई. इधर, पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध कहा है. 

उन्होंने कहा, \"ये न्यू इंडिया है, जहां राजनीतिक प्रतिशोध से कार्रवाई की जा रही है. हर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को राजनीति से हटाने की कोशिश हो रही है.\"  \"पहले जब केंद्रीय एजेंसियां कार्रवाई करती थी, तो लोग मान कर चलते थे कि कोई तो कारण रहा होगा. अब केवल राजनीतिक बदले के लिए कार्रवाई हो रही है.\"  आपको बता दे कि इसके पहले प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में बड़ा एक्शन लेते हुए 10 मार्च को 15 ठिकानो पर छापेमारी की है. प्रवर्तन निदेशालय ने भूपेश बघेल के घर के घर छापा मारा था और 33 लाख रुपए जब्त किए थे. इस एक्शन से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल एवं उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ एक्शन लेते हुए कार्यवाही की थी.