Kanpur: महिला विधायक से अभ्रदता करने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार, सपाइयों नेकिया था प्रदर्शन…दर्ज कराई थी रिपोर्ट
कानपुर में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर हाल ही में जीतकर आईं महिला विधायक नसीम सोलंकी का तथाकथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा ने दूसरी बार अपमान किया गया।

कानपुर में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर हाल ही में जीतकर आईं महिला विधायक नसीम सोलंकी का तथाकथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा ने दूसरी बार अपमान किया गया। मामले में पुलिस ने सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकाने वाला भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है। देर रात सपा कार्यकर्ताओं ने थाने में धरना प्रदर्शन कर भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस उपायुक्त सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि समाजवादी विधायक नसीम सोलंकी को फोन पर धमकी देने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के प्रकरण में पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार सुबह आरोपी धीरज चड्डा को पुलिस हिरासत में लिया गया है। अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
दो ऑडियो हुए थे वायरल
बता दें कि तथाकथित भाजपाई और विधायक के बीच बातचीत के दो ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसमें उसने महिला विधायक से अभद्र भाषा में बात की है। जन प्रतिनिधि से असंसदीय भाषा का प्रयोग करने का धीरज चड्ढा का दो ऑडियो वायरल हो रहे हैं। इससे पहले भी एक आडियो वायरल हुआ था। इसमें धीरज ने नसीम सोलंकी से अभद्र भाषा में बात की थी। तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।