प्रयागराज के संगम पर 100 करोड़ की लागत से शुरू होगी रोपवे सुविधा

प्रयागराज के संगम पर 100 करोड़ की लागत से बनने वाला रोप-वे प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है। 2.2 किलोमीटर लंबा यह रोप-वे शंकर विमान मंडपम को त्रिवेणी पुष्प से जोड़ेगा। 

प्रयागराज के संगम पर 100 करोड़ की लागत से शुरू होगी रोपवे सुविधा

प्रयागराज के संगम पर 100 करोड़ की लागत से बनने वाला रोप-वे प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है। 2.2 किलोमीटर लंबा यह रोप-वे शंकर विमान मंडपम को त्रिवेणी पुष्प से जोड़ेगा। 

देश-विदेश के श्रद्धालु आसमान से विहंगम संगम को निहार सकेंगे। इससे आस्था के साथ रोमांच का मिलन होगा। रोप-वे बनने से तीर्थराज प्रयाग धार्मिक पर्यटन के फलक पर छा जाएगा। माघ मास के अलावा वर्ष पर्यंत श्रद्धालु आएंगे। मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के मिलन स्थल संगम की ख्याति देश-विदेश में फैली है।

माघ मास में लाखों-करोड़ों श्रद्धालु संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाने प्रयागराज आते हैं। उसके बाद यह क्षेत्र विरान हो जाता है। वर्ष 2017 में प्रदेश में योगी सरकार बनी तो प्रयागराज को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया था।