पीएलआई योजना से देश को मिला बड़ा लाभ: बढ़ा निवेश, उत्पादन और रोजगार

PLI योजना से 14 सेक्टरों में ₹1.76 लाख करोड़ निवेश, ₹16.5 लाख करोड़ उत्पादन और 12 लाख रोजगार सृजन हुआ है।

पीएलआई योजना से देश को मिला बड़ा लाभ: बढ़ा निवेश, उत्पादन और रोजगार

सरकार द्वारा संसद में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजनाओं के तहत मार्च 2025 तक 14 क्षेत्रों में कुल 1.76 लाख करोड़ रुपये का वास्तविक निवेश प्राप्त हुआ है। इसके परिणामस्वरूप 16.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का उत्पादन या बिक्री हुई और देश में 12 लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर बने हैं।

वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने लोकसभा में बताया कि इन योजनाओं के अंतर्गत अब तक 806 आवेदनों को स्वीकृति दी जा चुकी है। इनका उद्देश्य देश में घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना है, जिससे उत्पादन, रोजगार और निर्यात में बढ़ोतरी हुई है।

फार्मास्यूटिकल्स सेक्टर में आत्मनिर्भरता की ओर कदम

फार्मा क्षेत्र ने योजना के पहले तीन वर्षों में 2.66 लाख करोड़ रुपये की बिक्री की, जिसमें 1.70 लाख करोड़ रुपये का निर्यात शामिल है। इससे भारत अब थोक दवाओं का शुद्ध आयातक नहीं बल्कि शुद्ध निर्यातक बन गया है, जिससे देश की विनिर्माण क्षमता और जरूरी दवाओं की मांग के बीच की खाई कम हुई है।

मेडिकल डिवाइस उत्पादन में प्रगति

मेडिकल डिवाइस सेक्टर में भी PLI योजना के अंतर्गत 21 प्रोजेक्ट्स के तहत 54 तरह के यूनिक और हाई-एंड मेडिकल डिवाइसेज़ जैसे एमआरआई, सीटी स्कैन, स्टेंट, डायलाइज़र आदि का निर्माण शुरू हो चुका है।

मोबाइल निर्माण और निर्यात में भारी उछाल

उद्योग संघों और DGCI&S के आंकड़ों के अनुसार, मोबाइल उत्पादन का मूल्य 2020-21 में ₹2.14 लाख करोड़ था जो 2024-25 में बढ़कर ₹5.25 लाख करोड़ हो गया है। इसी तरह, मोबाइल फोन का निर्यात भी इसी अवधि में ₹22,870 करोड़ से बढ़कर ₹2 लाख करोड़ पर पहुंच गया, जो 775% की वृद्धि दर्शाता है।

PLI योजना के तहत प्रोत्साहन राशि का वितरण

अब तक कुल 12 क्षेत्रों को PLI योजना के अंतर्गत ₹21,534 करोड़ की प्रोत्साहन राशि वितरित की गई है। इनमें बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग, आईटी हार्डवेयर, फार्मा, मेडिकल डिवाइस, टेलीकॉम उत्पाद, खाद्य प्रसंस्करण, व्हाइट गुड्स, ड्रोन, स्पेशियलिटी स्टील, वस्त्र और ऑटोमोबाइल क्षेत्र शामिल हैं।