भारत के आनंदकुमार वेलकुमार ने स्पीड स्केटिंग विश्व चैम्पियनशिप में रचा इतिहास

भारत के आनंदकुमार वेलकुमार ने स्पीड स्केटिंग विश्व चैम्पियनशिप में 500 मीटर + डी स्प्रिंट में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा। यह भारत का पहला सीनियर मेडल है।

भारत के आनंदकुमार वेलकुमार ने स्पीड स्केटिंग विश्व चैम्पियनशिप में रचा इतिहास

भारत के आनंदकुमार वेलकुमार ने स्पीड स्केटिंग विश्व चैम्पियनशिप में देश का पहला सीनियर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने 500 मीटर + डी स्प्रिंट में कांस्य पदक अपने नाम किया। यह उपलब्धि उनके करियर का ही नहीं बल्कि भारतीय स्पीड स्केटिंग का भी ऐतिहासिक पल है।

गौरतलब है कि वेलकुमार ने कुछ सप्ताह पहले चीन के चेंगदू में आयोजित वर्ल्ड गेम्स में 1000 मीटर स्प्रिंट में भी कांस्य पदक जीता था। यह भी भारत के लिए इस प्रतियोगिता में पहला मेडल था।

आनंदकुमार वेलकुमार का अंतरराष्ट्रीय मंच पर सफर लगातार ऊँचाइयों को छू रहा है। उन्होंने 2021 में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर पहली बार सुर्खियां बटोरी थीं। अब महज एक महीने में दो ऐतिहासिक कांस्य पदक हासिल करके उन्होंने भारतीय स्पीड स्केटिंग को नई पहचान दिलाई है।

विशेषज्ञों का मानना है कि वेलकुमार की यह सफलता आने वाले वर्षों में देश में स्पीड स्केटिंग के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी और भारतीय खिलाड़ियों के लिए वैश्विक स्तर पर नई उम्मीदें जगाएगी।