अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, लापरवाह कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

अयोध्या पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से मुलाकात की, दवा उपलब्धता की समीक्षा की और लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, लापरवाह कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक आज अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और मरीजों को मिलने वाली दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याएं सुनीं।

पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा कि वह समय-समय पर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण करते रहते हैं ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि अयोध्या का मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल संतोषजनक रूप से कार्य कर रहे हैं और आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि अनुपस्थित डॉक्टरों और लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की गई है और भविष्य में भी ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि जरूरत के अनुसार नई नियुक्तियाँ की जा रही हैं ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके।

अयोध्या दौरे के दौरान बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक सुधारों पर निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी हर्षवर्धन सिंह की माता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इससे पहले उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा, जहां अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। डिप्टी सीएम का यह दौरा अयोध्या में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।