उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दी बधाई
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने नई दिल्ली में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 22 पदक जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई दी।

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने आज नई दिल्ली में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय पैरा-एथलीट टीम को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने अपने अदम्य साहस, जज़्बे और दृढ़ संकल्प से पूरे देश को प्रेरित किया है।
सोशल मीडिया पर जारी अपने संदेश में उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय पैरा-एथलीट्स ने कुल 22 पदक जीतकर न केवल देश का नाम रोशन किया है, बल्कि यह उपलब्धि खेल जगत में नई ऊर्जा का संचार करेगी।
श्री राधाकृष्णन ने इस ऐतिहासिक सफलता को देश में पैरा स्पोर्ट्स के भविष्य के लिए मजबूत आधार बताते हुए कहा कि यह उपलब्धि भारत में समावेशी खेल संस्कृति को बढ़ावा देगी।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह सफलता खेलों में उत्कृष्टता और समान अवसरों की भावना को और सशक्त करेगी, जिससे भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैरा स्पोर्ट्स के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करेगा।