लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी ने व्यापारियों संग की बैठक, GST 2.0 सुधारों पर हुई चर्चा
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यापारियों से मुलाकात कर GST 2.0 सुधारों पर चर्चा की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नए सुधारों से कारोबार आसान होगा और कर प्रणाली अधिक पारदर्शी बनेगी।

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय दुकानदारों और स्टोर मालिकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने GST सुधारों यानी GST 2.0 पर विस्तार से चर्चा की।
व्यापारियों की चिंताओं को सुना
मुख्यमंत्री ने छोटे व्यापारियों की चिंताओं और सवालों को ध्यान से सुना। उन्होंने आश्वस्त किया कि नए सुधारों के लागू होने से कारोबार और सरल होगा, साथ ही कर संरचना को सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा।
सरकार का उद्देश्य स्पष्ट
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि व्यापारियों को अधिक से अधिक सुविधा मिले, डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिले और प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आए।