सीतामढ़ी : विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्य जोरों पर
सीतामढ़ी में विशेष पुनरीक्षण 2025 तेजी से जारी, 84% फॉर्म संग्रहित, 70% अपलोड। बीएलओ घर-घर जाकर जानकारी ले रहे, डुप्लीकेट नाम हटाए जा रहे हैं।

निर्वाचक सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का कार्य तेजी से जारी है, जिसमें बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) की भूमिका सबसे अहम मानी जा रही है। सीतामढ़ी जिले के बीएलओ सुबह से लेकर देर रात तक मतदाताओं के घर-घर जाकर फॉर्म भरवा रहे हैं और आवश्यक जानकारियाँ एकत्रित कर उन्हें संबंधित प्रखंड कार्यालयों में जमा कर रहे हैं।
जिले के पुरुष और महिला बीएलओ न सिर्फ शहरी क्षेत्रों में बल्कि दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में भी जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। वे फॉर्म वितरित करने, भरवाने और डिजिटल अपलोडिंग की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं।
वार्ड 38 की बीएलओ आशा देवी ने बताया, "मैं सुबह से रात तक वार्ड के घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रही हूँ। अब तक मैंने लगभग 80% कार्य पूर्ण कर लिया है और शेष कार्य अगले चार दिनों में पूरा कर लूंगी।" उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग का यह प्रयास बेहद सराहनीय है, जिसमें
डुप्लीकेट मतदाताओं, मृत व्यक्तियों और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं, वहीं नए योग्य मतदाताओं के नाम भी जोड़े जा रहे हैं।
वार्ड 38 के मतदाता मिथिलेश कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, "यह बहुत अच्छा प्रयास है, इससे मतदाता सूची और अधिक पारदर्शी और सटीक होगी।"
एक अन्य मतदाता प्रेमचंद महतो ने बताया, "बीएलओ हमारे घर आईं और आधार सहित अन्य आवश्यक जानकारी लीं, जिसे मैंने सही-सही भरकर दे दिया।"
पुरुष बीएलओ जय किशोर चौधरी ने बताया कि, "हमारे द्वारा शेष कार्य एक-दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। यह पुनरीक्षण प्रक्रिया निर्वाचन आयोग की एक अच्छी पहल है, जिससे सभी फर्जी और निष्क्रिय नामों को सूची से हटाया जा रहा है।"
जिले के उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी जिले में अब तक 84% फॉर्म का संग्रहण किया जा चुका है और 70% से अधिक डाटा अपलोड हो चुका है। उन्होंने आश्वस्त किया कि 20 जुलाई से पहले यह कार्य पूरी तरह संपन्न कर लिया जाएगा।