पटना में चुनावी साजिश का भंडाफोड़, अंबेडकर छात्रावास से 9 से ज्यादा युवक हिरासत में
पटना पुलिस ने सुलतानगंज थाना क्षेत्र के डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावास से 9-10 युवकों को हिरासत में लिया। संदिग्ध विस्फोटक बरामद, चुनावी साजिश का भंडाफोड़।

राजधानी पटना में देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मंदरू अल्फ़ाबाद स्थित डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावास से लगभग 9 से 10 युवकों को हिरासत में लिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ये सभी चुनाव के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छात्रावास पर छापेमारी की। इस दौरान संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किया गया। मौके पर खुद पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा मौजूद हैं और पूरी जांच की निगरानी कर रहे हैं।
बड़ी घटना टली
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने मीडिया को बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ लोग छात्रावास में इकट्ठा होकर चुनाव में गड़बड़ी फैलाने और किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह साजिश नाकाम हो गई और एक बड़ी घटना टल गई।
पूछताछ और जांच जारी
हिरासत में लिए गए सभी युवकों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसके पीछे कौन लोग हैं और साजिश कितनी गहरी है। शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि इनका मकसद चुनावी माहौल बिगाड़ना था।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
घटना के बाद छात्रावास और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा को देखते हुए इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस नेटवर्क का पर्दाफाश जल्द ही किया जाएगा।
इस कार्रवाई से चुनाव से पहले एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। अब सबकी निगाहें पूछताछ पर टिकी हैं कि किन चेहरों की पोल खुलेगी और इस साजिश के पीछे असली मास्टरमाइंड कौन है।