Sonipat News: पुलिस ने चार हॉट स्पॉट क्षेत्रों में चलाया तलाशी अभियान
मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट रोहतक की टीम ने कई हॉट स्पॉट पर घंटों तलाशी अभियान चलाया।
                                मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट रोहतक की टीम ने कई हॉट स्पॉट पर घंटों तलाशी अभियान चलाया।
सोनीपत शहर के अंदर तीन हॉट स्पॉट व गोहाना में एक हॉट स्पॉट क्षेत्र पर पुलिस ने जांच की। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने दिल्ली कैंप, आदर्श नगर, कालूपुर और गोहाना के देवीपुरा में तलाशी अभियान चलाया। इंचार्ज निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि यूनिट की टीम आगे भी इसी तरह से अभियान जारी रखेगी। टीम में एएसआई संदीप, हवलदार रविंद्र शामिल रहे। यूनिट के प्रवक्ता भूपेंद्र सांगवान ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आमजन से अपील भी की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशे से जुड़े पदार्थ बिकते दिखाई दें तो हरियाणा एनसीबी के टोल फ्री नं. 90508-91508 पर होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।