पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल में राष्ट्रीय एकता दिवस पर डीआरएम ने दिलाई शपथ और रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी
पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। डीआरएम पंकज त्यागी ने शपथ दिलाई और रन फॉर यूनिटी दौड़ को हरी झंडी दिखाई।
पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह और एकजुटता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी के नेतृत्व में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें एकता शपथ और “रन फॉर यूनिटी” प्रमुख रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत डीआरएम कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ हुई। इस दौरान डीआरएम श्री पंकज त्यागी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई।
इसके पश्चात डीआरएम श्री त्यागी ने “रन फॉर यूनिटी” दौड़ को डीआरएम कार्यालय प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ में आरपीएफ, स्काउट-गाइड, खेलकूद संगठन और विभिन्न विभागों के रेलकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री योगेन्द्र बघेल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विजय सिंह, तथा मंडल के सभी शाखा अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों में राष्ट्रीय एकता, सौहार्द और देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाना था। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जिन्होंने भारत की एकता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया।